*फिर से राम अयोध्या आए, रामराज्य को लाने को (गीत)*
फिर से राम अयोध्या आए, रामराज्य को लाने को (गीत)
________________________
फिर से राम अयोध्या आए, रामराज्य को लाने को
1)
पूरी हुई प्रतीक्षा स्वागत, धर्म-ध्वजा अब आई
जन्मभूमि के मंदिर में फिर, रामलला छवि पाई
युग बदला है चला रामरथ, मंजीरे बजवाने को
2)
अब रावण का किला ढहेगा, धू-धू महल जलेगा
सुंदरकांड लिखा जो सुंदर, घर-घर वही चलेगा
अब हनुमान जान निज ताकत, चले सिया छुड़वाने को
3)
रामराज्य में राम लखन सिय, हनुमत का दरबार है
बजी रामधुन त्रेता का शुभ, वंदन बारंबार है
राजतिलक तैयार अयोध्या, रामराज्य गुण गाने को
फिर से राम अयोध्या आए, रामराज्य को लाने को
_____________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615 451