प्रेम
प्रेम
रह जाता है
अप्रेम
जब तय करनी होती है परिमित दूरी
और पाना होता है अपरिमित प्रेम।
प्रेम
हो जाता है
क्षीण
जब वो अस्थिर पृथ्वी के
दो ध्रुवों पर हो जाता है स्थिर।
प्रेम
केवल शब्द है
यदि
उसे मापनी है धरती की दूरी
पत्थरों और हृदयों के मध्य गतिशील।
प्रेम
हो जाता है
मृत
जब उत्कंठा हो स्पर्श की
स्व-रक्त हो जाता है हत्यारा।
प्रेम
तभी अमृत है
यदि
ईश्वर की स्थिरता में है अनंत
पाषण-मंथन नहीं, है आत्ममंथन में
प्रेम मानसिक है।
ईश्वरीय बन जाये…..
तो उत्कंठा हो जाये समाप्त
तब प्रेम हो अमर और अमृत भी।