प्रिये
चाहत की मंजिल
जीवन की सौगात प्रिये
तेरे ही मिल जाने से
हो जीवन उद्धार प्रिये।।
स्वर संगीत
दिल धड़कन प्राण प्रिये
करम किस्मत की राह प्रिये
तेरे ही मिल जाने से हो जीवन
उद्धार प्रिये।।
बचपन की शरारत साथ प्रिये
बारिश का पानी कागज की कश्ती हद हस्ती मौज मौसिकी नाज़ प्रिये।।
तेरे संग लम्हा लम्हा जन्नत की शान प्रिये तेरे ही मिल जाने से हो
जीवन उद्धार प्रिये।।
नज़रों दूर चली जाती
जीवन हो जाता वीरान प्रिये
अंधेरों में खो जाता जीवन
भटकता इधर उधर ।।
मकशद जीवन में तेरे ही होने से उजियार प्रिये तेरे ही होने से जीवन का उद्धार प्रिये।।
जीवन की आपा धापी में गर थक जाता तेरे ही दामन जिंदगी में छाँव प्रिये।
तेरी ताकत गर्मी का मैं
धड़कन प्राण प्रिये ।
तेरे ही
मिल जाने से है जीवन हो
जीवन उद्धार प्रिये।।
मेरी जीवन की बगियाँ की
कली फूल गुल गुलशन
गुलजार प्रीये ।
खुशियों की खुशबू साकी
सौख मधुशाला मधुपान प्रीये
तेरी ही मकसद मस्ती का
जीवन श्रृंगार प्रिये
तेरे ही होने से हो जीवन उद्धार प्रिये।।
जीवन के लड़ते जंगो में
तेरा ही साथ प्रिये
जीवन की जीत हार में तेरा ही
साथ प्रिये ।
तेरे संग जीना तेरे
संग मरना हो जीवन उद्धार प्रिये।।
जीवन का सत्कार प्रिये
जीवन का उत्साह प्रिये
जीवन का उत्थान प्रिये
जीवन का संबाद प्रिये
हो जीवन का उद्धार प्रिये।।
जीवन का अतीत जीवन का हो
आज प्रिये जीवन की सच्चाई परछाई शुभ सौभाग्य प्रिये।।
हो जीवन का उपकार प्रिये
हो जीवन का उद्धार प्रिये।।
यदि याद काश से परे पास
प्रिये जननी जीवन के साथ
संस्कृति संस्कार प्रिये
हो जीवन का उद्धार प्रिये।।
प्रेयसि जीवन मूल्यों मकसद की
उद्धेश्यों पथ की पुरुषार्थ की प्यार
प्रिये जीवन का सत्य सत्यार्थ सार प्रिये हो जीवन का उद्धार प्रिये।।