Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
2 Nov 2020 · 3 min read

प्रभु

थोड़ा समय निकालकर ज़रूर पढ़ें-

एक दिन सुबह-सुबह दरवाजे की घंटी बजी, मैं उठकर आया, दरवाजा खोला तो देखा एक आकर्षक कद काठी का व्यक्ति चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान लिए खड़ा है।

मैंने कहा- “#जी_कहिए?”

तो वह बोला- “अच्छा जी..!! आज जी कहिये,
रोज़ तो एक ही गुहार लगाते थे..!!

प्रभु सुनिए, प्रभु सुनिये..!! आज, जी कहिये वाह..!!
मैंने आँख मसलते हुए कहा-
“माफ कीजीये भाई साहब..!! मैंने पहचाना नहीं आपको”

तो कहने लगे- “भाई साहब नहीं..!!
मैं वो हूँ जिसने तुम्हें साहेब बनाया है।

#अरे_ईश्वर_हूँ_मैं..!! #ईश्वर..!!

‘तुम हमेशा कहते थे, नज़र में बसे हो पर नज़र नहीं आते,
लो आ गया..!! अब…
#आज_पूरा_दिन_तुम्हारे_साथ_ही_रहूँगा”।

मैंने चिढ़ते हुए कहा- “#ये_क्या_मजाक_है?

अरे मजाक नहीं है..!! सच है..!!
सिर्फ तुम्हें ही नज़र आऊंगा, तुम्हारे सिवा कोई देख-सुन नहीं पायेगा मुझे’।

कुछ कहता इसके पहले ही पीछे से माँ आ गयी।
‘ये अकेला ख़ड़ा-खड़ा क्या कर रहा है यहाँ। चाय तैयार है, चल आजा अंदर..!!”

अब उनकी बातों पे थोड़ा बहुत यकीन होने लगा था और मन में थोड़ा सा डर भी होने लगा था।

मैं जाकर सोफे पे बैठा ही था तो बगल में वो आकर बैठ गए, चाय आते ही जैसे ही पहला घूँट पिया, गुस्से से चिल्लाया- “यार..!! ये चीनी कम नहीं डाल सकते हो क्या आप”।

इतना कहते ही, ध्यान आया अगर ये सचमुच में ईश्वर है तो इन्हें कतई पसंद नहीं आयेगा कि कोई अपनी माँ पर गुस्सा करे।

अपने मन को शांत किया और समझा भी दिया कि भाई “#तुम_नज़र_में_हो_आज” ज़रा ध्यान से…
बस फिर में जहाँ-जहाँ, वो मेरे पीछे-पीछे पूरे घर में।

थोड़ी देर बाद नहाने के लिये जैसे ही में बाथरूम की तरफ चला तो उन्होंने भी कदम बढा दिए।
मैंने कहा- “प्रभु यहाँ तो बख्श दो”

खैर नहा कर, तैयार होकर मैं पूजा घर में गया, यकीनन पहली बार तन्मयता से प्रभु को रिझाया क्योंकि आज अपनी ईमानदारी जो साबित करनी थी।

फिर आफिस के लिए घर से निकला, अपनी कार में बैठा, तो देखा, बगल वाली सीट पर महाशय पहले ही बैठे हुए हैं, सफर शुरू हुआ, तभी एक फ़ोन आया और फ़ोन उठाने ही वाला था कि ध्यान आया “#तुम_नज़र_में_हो”।

कार को साइड में रोका, फ़ोन पर बात की और बात करते-करते कहने ही वाला था कि “इस काम के लिए ऊपर से पैसे लगेंगे”।

“पर ये तो गलत था, पाप था तो प्रभु के सामने कैसे कहता तो एकाएक ही मुँह से निकल गया-
“#आप_आ_जाइये_आपका_काम_हो_जाएगा_आज”

फिर उस दिन आफिस में ना स्टाफ पर गुस्सा किया, ना किसी कर्मचारी से बहस की। 100-50 गालियाँ तो रोज़ अनावश्यक निकल ही जाती थी मुँह से, पर उस दिन सारी गालियाँ…

“#कोई_बात_नहीं_इट्स_ओके” में तब्दील हो गयीं।

वो पहला दिन था जब #क्रोध_घमंड_किसी_की_बुराई, #लालच_अपशब्द_बेईमानी_झूठ_और_रिश्वत
ये सब मेरी दिनचर्या का हिस्सा नहीं बने।

शाम को आफिस से निकला, कार में बैठा तो बगल में बैठे ईश्वर को बोल ही दिया-
“प्रभु सीट बेल्ट लगालो,
कुछ नियम तो आप भी निभाओ…

उनके चेहरे पर संतोष भरी मुस्कान थी, घर पर रात्रि भोजन जब परोसा गया तब शायद पहली बार मेरे मुख से निकला।

“#प्रभु_पहले_आप_लीजिये’ और उन्होंने भी मुस्कुराते हुए निवाला मुँह में रखा। भोजन के बाद माँ बोली- “पहली बार खाने में कोई कमी नहीं निकाली आज तूने..!! क्या बात है?
सूरज पश्चिम से निकला क्या आज”।
मैंने कहा- “#माँ_आज_सूर्योदय_मन_में_हुआ_है..!!

“रोज़ मैं महज खाना खाता था, आज प्रसाद ग्रहण किया है माँ, और #प्रसाद_में_कोई_कमी_नही_होती।

थोड़ी देर टहलने के बाद अपने कमरे में गया, #शांत_मन_और_शांत_दिमाग के साथ तकिये पर अपना सिर रखा तो उन्होंने प्यार से सिर पर हाथ फिराया और कहा- “आज तुम्हे नींद के लिए किसी संगीत, किसी दवा और किसी किताब के सहारे की ज़रुरत नहीं है”।

गहरी नींद गालों पर थपकी से खुली।
“#कब_तक_सोएगा? जाग जा अब”। माँ की आवाज़ थी,
सपना था शायद, हाँ सपना ही था। पर नीँद से जगा गया, #अब_समझ_आ_गया_उसका_इशारा।

‘”#तुम_हमेशा_ईश्वर_की_नज़र_में_हो”

Language: Hindi
2 Likes · 1 Comment · 496 Views

You may also like these posts

जीवन
जीवन
Rambali Mishra
#ग़ज़ल-
#ग़ज़ल-
*प्रणय*
विषय-
विषय-"जलती रही!"
Priya princess panwar
बच्चों की परीक्षाएं
बच्चों की परीक्षाएं
Dhirendra Singh
आप जिंदगी का वो पल हो,
आप जिंदगी का वो पल हो,
Kanchan Alok Malu
तो कुछ और बात होती
तो कुछ और बात होती
Jyoti Roshni
सोचना नहीं कि तुमको भूल गया मैं
सोचना नहीं कि तुमको भूल गया मैं
gurudeenverma198
ठीक नहीं ।
ठीक नहीं ।
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
बहुत याद आता है
बहुत याद आता है
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
कभी भी आपका मूल्यांकन किताब से नही बल्कि महज एक प्रश्नपत्र स
कभी भी आपका मूल्यांकन किताब से नही बल्कि महज एक प्रश्नपत्र स
Rj Anand Prajapati
*
*"आशा"-दीप" जलेँ..!*
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
शरीर
शरीर
Laxmi Narayan Gupta
बयार
बयार
Sanjay ' शून्य'
काश !!..
काश !!..
ओनिका सेतिया 'अनु '
शुरूआत
शुरूआत
NAVNEET SINGH
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Neelofar Khan
किसी के इश्क में ये जिंदगी बेकार जाएगी।
किसी के इश्क में ये जिंदगी बेकार जाएगी।
सत्य कुमार प्रेमी
जिंदगी मैं हूं, मुझ पर यकीं मत करो
जिंदगी मैं हूं, मुझ पर यकीं मत करो
Shiva Awasthi
"You are still here, despite it all. You are still fighting
पूर्वार्थ
यक्षिणी-18
यक्षिणी-18
Dr MusafiR BaithA
चेहरे पे चेहरा (ग़ज़ल – विनीत सिंह शायर)
चेहरे पे चेहरा (ग़ज़ल – विनीत सिंह शायर)
Vinit kumar
करूण संवेदना
करूण संवेदना
Ritu Asooja
गीत
गीत
Mangu singh
चौपाई छंद गीत
चौपाई छंद गीत
seema sharma
तेरे दिल में क्या है -
तेरे दिल में क्या है -
bharat gehlot
आस्था का नाम राम
आस्था का नाम राम
Sudhir srivastava
*कुछ कहा न जाए*
*कुछ कहा न जाए*
Shashi kala vyas
तुम खुशी देखते हों, मैं ग़म देखता हूं
तुम खुशी देखते हों, मैं ग़म देखता हूं
Keshav kishor Kumar
गज़ल
गज़ल
करन ''केसरा''
Forget and Forgive Solve Many Problems
Forget and Forgive Solve Many Problems
PRATIBHA ARYA (प्रतिभा आर्य )
Loading...