Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Jul 2024 · 1 min read

किसी के इश्क में ये जिंदगी बेकार जाएगी।

मुक्तक

किसी के इश्क में ये जिंदगी बेकार जाएगी।
हॅंसाएगी नहीं तुमको दिनों-दिन ये रुलाएगी।
जो करना प्रेम ही है तो करो बेशक जगत्पति से,
तुम्हारी जिंदगी इक दिन यकीनन मुस्कुराएगी।

……….✍️ सत्य कुमार प्रेमी

Loading...