Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jul 2024 · 1 min read

नमन है_मेरा वीर_नारी आप_को..🙏💐

उदासियों के साये में भी तू खूबसूरत लगती है,
तू है अद्भुत, तू तो त्याग की मूरत लगती है!

फ़िक्र न कर #गर्व का ये हर क्षण हर किसी को
नसीब न होता है जहाँ में, खूबसूरत है तेरी बेबसी

खूबसूरत है तेरा अकेलापन, इन पर सिर्फ तेरा अधिकार है,
तू अपने सजन की प्यार है, कोई न समझेगा तेरी बेकरारी! !

तुने क्या खोया, क्या तू हारी, आज उदास है तो सब तुझे
वीर नारी कह रहे हैँ पर जो तू लगा अपने अतीत को सीने से
गर खुलकर मुस्कुराएगी, जमाना न जाने कितने ताने सुनाएगा !!

जमाने की तो यही रीत है दुःखी रहो तुम, हम सहानुभूति दिखाएंगे, गर जीने लगो खुद के लिए न जाने क्यों सह न
पायेंगे, तू नारी है, सह जाती है हर इंतहाँ !

पर दुआ है मेरी सजेगा जब जूनून का वो बेपनाह बेख्याल
और खुशियों का वो हसीं रंग और भी हसीं हो जाओगी तुम

जब जीने लगोगी सजा कर खूबसूरत सा उम्मीद का रंग
मुकुराओगी कल और एक अलग ही पहचान बनाओगी,
उम्मीद है मेरी तुम खो न जाना कभी गम की भीड़ में !!
🌺🌸🌼🌷🙏🌷🌼🌸🌺
#नमन है_मेरा वीर_नारी आप_को..🙏💐 🙏🏻

Loading...