प्रतीक्षा
धरती सी मैं करूँ प्रतीक्षा,
मेघा बन तुम आ बरसो।
नदिया सी मैं बहती जाऊँ,
तुम सागर बन आन मिलो।
रोम – रोम है मेरा प्यासा,
जीवन बना एक अभिलाषा
मुझको मेरा मान तो दो,
इतना सा सम्मान तो दो।
दीपक सी मैं जलती जाऊँ,
तुम रैना बन साथ रहो।
नहीं माँगती मैं कुछ ज्यादा,
बस इतना तुम कर दो वादा।
जीवन के सूने आँगन में,
घिरे उदासी जब इस मन में।
वीणा सी मैं बजती जाऊँ,
तुम मेरा सुर – राग बनो।
वर्ष :- २०१३.