पेंटिंग्स के कारनामें
पेंटिंग्स इंसान सरीखे ही होते हैं
एकदम अनुपम और अनूठा,
चाहे कुछ भी हो जाए
उस जैसा हो नहीं सकता दूजा।
प्रचार प्राचीनता और चर्चा से भी
कीमतें छलांग लगाती हैं,
अगर किस्मत साथ दे जाए तो
चन्द हजार की चीज
लाखों-करोड़ों में बिक जाती है।
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति
भारत भूषण सम्मान प्राप्त।