परिवार बचाओ (सामाजिक गीत)
परिवार बचाओ (सामाजिक गीत)
बचाओं परिवार अपना विदेशी संस्कृति से |
ना टूटे परिवार पाश्चात्य अभिवृत्ति आने से ||1
हो लगाव संस्कृति से रहे समाज की मर्यादा |
करें परवाह परिवार की दूसरों से भी ज्यादा| ||2
हो संवाद परिवार मे रहे परिवार मे प्रिती |
सुनावो अपनी बीती सुनो कुछ उनपर बीती ||3
गृह पूजा का मंडप है जहां बसते स्वयं ईश्वर |
सुमति के रूप मे विराजित रहते परमेश्वर ||4
मात-पिता भाई बन्धु से बढ़ हितैषी नहीं कोई |
सारे जग में ढुढ़लो लेकर दीपक हजारो कोई ||5
बैठो संग परिवार के हो सुख दुख की बातें |
समझ नही आयेगा कैसे कटे दिन और रातें ||6
डॉ पी सी बिसेन बालाघाट