पंजाब का रावण दहन
*पंजाब का रावण दहन
********
“प्रशासन ही गलत था , या अंधी सरकार !
चारों तरफ जो मच गया , इतना हा हा कार!!
इतना हा हा कार , सैंकडो विधवा हुईं सीता !
किस नालायक ने , जश्न का काटा था फीता !!
कह “सागर “ कविराय , अंध भक्ति का भारत!
होते हैं हर रोज , कितने ही लोग अखारत !!
********
बैखोफ शायर/गीतकार/लेखक
डाँ. नरेश “सागर” बौद्ध
****** 9897907490
21/10/18