नूतन वर्षाभिनन्दन 2025
नया लेकर आएगा,
आशाओ के दीप हजार॥1॥
प्रेम भाव से पूरित हो मन,
प्रसन्नता का हो विस्तार॥2॥
नित नव मंगल पावन बेला,
जीवन में आए हर बार॥3॥
जीवन खुशियों से भर जाए,
जीवन में हो हर्ष अपार॥4॥
पतझड़ रूपी अंधकार में,
नव ऊर्जा का हो प्रसार ॥5॥
नव चेतन नूतन नव मंगल,
बन जाए खुशियों का संसार ॥6॥
स्वरचित
तरूण सिंह पवार
01/01/2025