Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Mar 2024 · 4 min read

नारी जीवन

किवाड़ के खरकने के आवाज़ पर
दौड़ कर वो कमरे में चली गयी
आज बाबूजी कुछ कह रहे थे माँ से
अवाज़ थी, पर जरा दबी हुई
बात शादी की थी उसकी चल पड़ी
सुनकर ये बात जरा शरमाई थी
आठवीं जमात ही बस पढ़ी थी वो
चौदह ही तो सावन देख पाई थी
हाथ पीले करना उसके तय रहा
बात ये बाबूजी जी ने उससे कह दिया
एक अनजाने पुरुष के साथ में
दान कन्या का पिता ने कर दिया

था पति वो रिश्ते के लिहाज़ से
बाप के वो उम्र का था दिख रहा
साथ अपने एक नई सी राह पर
सहमी सी एक कली को ले जा रहा
चेहरे पे न ख़ुशी के भाव थे
चाल में न कोई उत्साह था
पूरी राह कुछ बात न हो पाई थी
आपसी सहमति का अभाव था
कोई उससे पूछता उसकी चाह भर
सोच भर किसी की ऐसी ना रही
टूटते इच्छाओं को मन में लिए
साथ उसके वो थी यूँही चल पड़ी

चाह थी ना राह थी ना कोई परवाह थी
एक बदन की आर में फसी ये विवाह थी
मन में उसकी आह थी वो तन से न तैयार थी
हर रात मिलने वाली उसकी ये व्यथा अथाह थी
छोटी सी उम्र उसपर पुरे घर का काम था
दिन में ना थी छूट ना ही रात को आराम था
तन में दाग थे भरे और मन में उसके घाव था
उसके पति को उससे थोडा भी ना लगाव था
बेजुबानी दसुलुकी रोज़ ही की बात थी
दर्द वो सहती रही फिर भी उसीके साथ थी
चाह के भी बाबूजी से ये बोल न वो पाई थी
बात थी अब की नहीं ये उन दिनों की बात थी

कुछ दिनों में साथ उसको शहर ले वो चल गया
जो नहीं थी चाहती वो काम ऐसा कर गया
दूर अपने घर से होकर दिल ये उसका भर गया
तन तो उसके साथ ही था मन यही पर रह गया
तन के कपडे फट चुके थे पैरों में चप्पल नहीं
दो दिनों से पेट में था अन्न का दाना नहीं
क्या करे वो किसे बताये कुछ समझ आता नहीं
चार दिन से पति उसका लौटकर आता नहीं
पेट में बच्चा है उसके आखरी माह चल रहा
दो कदम भी चल सके वो अब न उसमे बल रहा
वो न लौटेंगे अभी के काम ना हो पाया है
अपने एक साथी के हाथों उसने ये कहलवाया है

सालों पार हो गए पर हाल अब भी यह रहा
आज भी पति उसका न काम कोई कर रहा
चार बच्चो को पालने में उम्र बीती जा रही
आज भी वो साथ उसके शादी ये निभा रही
यातना ये वर्षों की थी दिन दो दिन की थी नहीं
दर्द ही पीया था उसने खुशियां उसकी थी नहीं
जुल्म की बयार उसको रौंदती चली गयी
खुदके जन्मे बच्चों को भी भूलती चली गयी
स्वास्थ गिर चूका है उसका सब्र भी जाता रहा
दर्द के इस सागर में सुध भी गोता खा रहा .
मार पिट और भूख से वो पार न हो पाई थी
मानसिक सुधार घर में खुद को एक दिन पाई थी

कुछ दिनों में घर उसको लौट के जाना पड़ा
सुखी रोटी नमक के साथ समझे बिन खाना पड़ा
आज भी पति उसका जल्लाद ही बना रहा
चोट देने को उसे वो सामने तना रहा
बच्चे उसके भूख से सामने तिलमिला रहे
पेट मलते आह भरते अपने माँ से कह रहे
देख के ये मार्मिक दृश्य देव भी थे रो पड़े
माँ के सुध को फेरने वो अब स्वयं थे चल पड़े

कुछ दिनों के बाद अब वो पूरी तरह से स्वस्थ थी
अपने बच्चों के लिए वो जीने को प्रतिबद्ध थी
खून जलाकर अपना उसने बच्चों को जिलाया था
खुद रही भुकी मगर अपने बच्चों की खिलाया था
छोड़ के भागा उसे फिर वर्षों तक ना वो लौटा था
मुड़के पीछे बीते कल को इसने भी फिर ना देखा था
मेहनत और मज़दूरी से बच्चो को अपने बड़ा किया
बेटी को ब्याहा बेटों को अपने पैरों पर खड़ा किया

पूरी ज़िन्दगी खाक हो गयी बच्चों को बनाने में
एक पल भी लगा नहीं बच्चों को उसे भगाने में
जीवन के भट्टी खुद को जिनके खातिर झोंक दिया
उन्ही बच्चों ने मानो उसके ह्रदय पर जैसे चोट किया
छोड़ चले सब उसको अपनी खुशियों के ठिकाने पर
प्राण छूटे तो पड़े मिले तस्वीर सबकी सिरहाने पर

कैसी नारी है जो अब भी इतना सब कुछ सह लेती है
दर्द सभी के अश्क सभी के अपने दिल में भर लेती है
क्षमा कर हमें हे भगवन हमने उसको तड़पाया है
तू खुश रखना उसे हमेशा हमने बहुत रूलाया है
बहुत कहा मैंने लेकिन अब आगे न लिख पाऊँगा
खुद के आसूंओं को मैं आँखों में रोक अब ना पाऊँगा

43 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
💐💐दोहा निवेदन💐💐
💐💐दोहा निवेदन💐💐
भवानी सिंह धानका 'भूधर'
व्याकुल तू प्रिये
व्याकुल तू प्रिये
Dr.Pratibha Prakash
सफलता यूं ही नहीं मिल जाती है।
सफलता यूं ही नहीं मिल जाती है।
नेताम आर सी
गर्मी की छुट्टी में होमवर्क (बाल कविता )
गर्मी की छुट्टी में होमवर्क (बाल कविता )
Ravi Prakash
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023
Sandeep Pande
#अपनाएं_ये_हथकंडे...
#अपनाएं_ये_हथकंडे...
*Author प्रणय प्रभात*
चिंता अस्थाई है
चिंता अस्थाई है
Sueta Dutt Chaudhary Fiji
तेरी चाहत हमारी फितरत
तेरी चाहत हमारी फितरत
Dr. Man Mohan Krishna
कोई नहीं करता है अब बुराई मेरी
कोई नहीं करता है अब बुराई मेरी
gurudeenverma198
आज गरीबी की चौखट पर (नवगीत)
आज गरीबी की चौखट पर (नवगीत)
Rakmish Sultanpuri
आप वही बोले जो आप बोलना चाहते है, क्योंकि लोग वही सुनेंगे जो
आप वही बोले जो आप बोलना चाहते है, क्योंकि लोग वही सुनेंगे जो
Ravikesh Jha
डोमिन ।
डोमिन ।
Acharya Rama Nand Mandal
उड़ानों का नहीं मतलब, गगन का नूर हो जाना।
उड़ानों का नहीं मतलब, गगन का नूर हो जाना।
डॉ.सीमा अग्रवाल
ज़िंदगी क्या है ?
ज़िंदगी क्या है ?
Dr fauzia Naseem shad
गुम लफ्ज़
गुम लफ्ज़
Akib Javed
केवट का भाग्य
केवट का भाग्य
रोहताश वर्मा 'मुसाफिर'
सपने
सपने
Divya kumari
शिक्षक श्री कृष्ण
शिक्षक श्री कृष्ण
Om Prakash Nautiyal
"पता"
Dr. Kishan tandon kranti
पितृ हमारे अदृश्य शुभचिंतक..
पितृ हमारे अदृश्य शुभचिंतक..
Harminder Kaur
*नींद आँखों में  ख़ास आती नहीं*
*नींद आँखों में ख़ास आती नहीं*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
जीने की वजह हो तुम
जीने की वजह हो तुम
Surya Barman
कुछ लिखा हैं तुम्हारे लिए, तुम सुन पाओगी क्या
कुछ लिखा हैं तुम्हारे लिए, तुम सुन पाओगी क्या
Writer_ermkumar
हसरतें बहुत हैं इस उदास शाम की
हसरतें बहुत हैं इस उदास शाम की
Abhinay Krishna Prajapati-.-(kavyash)
*
*"हलषष्ठी मैया'*
Shashi kala vyas
फितरत
फितरत
लक्ष्मी सिंह
मुक्तक
मुक्तक
महेश चन्द्र त्रिपाठी
नारी का सम्मान 🙏
नारी का सम्मान 🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
बिन परखे जो बेटे को हीरा कह देती है
बिन परखे जो बेटे को हीरा कह देती है
Shweta Soni
कोई भी इतना व्यस्त नहीं होता कि उसके पास वह सब करने के लिए प
कोई भी इतना व्यस्त नहीं होता कि उसके पास वह सब करने के लिए प
पूर्वार्थ
Loading...