नव वर्ष मंगलमय हो।
बढ़े प्रेम , अपनापन
सही दिशा में डटे रहे
स्वस्थ तन- मन
नित सुंदर जीवन शैली हो।
नव वर्ष मंगलमय हो।
सभी बड़ों को प्रणाम,
छोटो को प्यार।
अपने लक्ष्य को पूरा करें।
सम्मानित हो जीवन
मानवता की ओर बढ़े
कर्तव्य और जिम्मेदारी निभाएं
संभलकर चले ,
पर्यावरण की रक्षा करें
देश, प्रदेश के हित मे,
नया संकल्प लें।
नव वर्ष मंगलमय हों
-डॉ सीमा कुमारी 1-1-025की स्वरचित रचना है मेरी जिसे आज प्रकाशित कर रही हूं।