नफरत
ऐ!!!!
नफ़रत करने वालों
नफ़रत से तुम्हें किसी
बात का हल ना मिलेगा…..
अगर
मुहब्बत करते
तो तुम्हारे लिए बेहतर होता
दिल का बोझ हलका करते
तो शायद जिंदगी
आसान हो जाती
खुदा को भी नाराज करते हो
खुद को भी परेशान करते हो
क्या पाते हो नफरत में …….. . .
मुहब्बत करने वालों से
तो खुदा भी खुश रहता है
उन के दोनों जहां
ख़ूबसूरत होते है……….❤️
….शबीनाZ
‘शबीना की शायरी’