नदी की धार में मछली भी
नदी की धार में मछली भी
नदी की धार में मछली भी , तिनका बन बह जाती है
जीवन के झंझावातों में, जिन्दगी तड़प कर रह जाती है
सागर के तट पर बैठ, लहरों का नज़ारा ले क्यों
लहरों से जो न टकरायें , वो जिन्दगी नासूर बन रह जाती है
बगैर पंखों के कोई आसमां में , उड़े तो उड़े कैसे
बगैर हौसलों के जिन्दगी , अधूरे प्रयासों का समंदर हो जाती है
किसी के प्रयास उसकी मंजिल का , पता हुए तो हुए क्यों नहीं
खुद पर एतबार न हो तो , कोशिशें बेकार हो रह जाती हैं
उत्कर्ष की राह पर, प्रयासों को जो , अपना हमसफ़र न करो
असफलताओं के दौर में , जिन्दगी फंसकर रह जाती है
अपने हौसलों , अपने प्रयासों पर जो न किया एतबार
जिन्दगी असफल प्रयासों की राह में , उलझकर रह जाती है
जिनके प्रयासों में होती है जान, और होता है खुद पर एतबार
उनकी जिन्दगी सफलताओं के दौर से, गुजर रोशन हो जाती है