नदी और नारी
दोनों दूसरे के लिए कुर्बान करती जिंदगानी है
नदी और नारी की एक सी कहानी है
एक जीवन देती एक जीवन संवार देती
स्नेह और समर्पण जिसकी निशानी है
नदी और नारी की एक सी कहानी है
ये औरों के लिए जीना हमे सिखलाती है
शख्शियत जिनकी जानी-पहचानी है
नदी और नारी की एक सी कहानी है
प्रकृति की अनमोल, अद्भूत रचना है ये
इसलिए होती हमपर इनकी मेहरबानी है
नदी और नारी की एक सी कहानी है.