Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 May 2024 · 2 min read

नज़रें!

पायल छनकाती चलती,
रुन झुन रुन झुन।
घर आँगन में दौड़ती,
बेख़ौफ़ निडर।
यहाँ से वहाँ भागती,
बिना डरे नाचती गाती,
बिन समहे सब कह जाती,
घर-आँगन में दौड़ती,
और छनकाती पायल की आवाज़,
रुन झुन रुन झुन।

थोड़ी बड़ी हुई,
पहली बार बाहर निकली,
बस स्टॉप पे देख
सबकी नज़रें,
थोड़ा सहम गई,
किए ठीक कपड़े,
सर ली झुका,
पर अनगिनत अपरिचित नज़रें,
जैसे उसे ही घूड़ती,
चारों तरफ से भेड़ियों जैसे,
नोंच डालने को आतुर,
भूखी निडर ख़ूँख़ार,
ऐसी नज़रें देखा उसने पहली बार।

और बड़ी हुई कॉलेज गई,
अपने दम पे किया था,
कठिन परीक्षा पार।
सोचा था अब होगा मुझ में,
वो पहले सा आत्म विश्वास।
फिर गूंजेगी पायल,
बेख़ौफ़ आज़ाद,
रुन झुन रुन झुन।

उसे कहाँ पता थी,
पढ़ाई से ज़्यादा ख़ूबसूरती की
चारों ओर चर्चा थी।
अब भी अनगिनत नज़रें,
ऐसे ही घूरते थे,
चारों तरफ़ से खदेड़ते,
पीठ पीछे बुलाते थे,
उसे ‘बोटी’ और ‘माल’।
सब सहने को हुई,
वो बेचारी लाचार,
सोचा पढ़ कर डिग्री ले लूँ,
फिर होगा मेरा संसार।

उसी बीच हुआ कांड ‘निर्भया’,
माता पिता की बढ़ी चिंता,
कॉलेज से उसे बुलवा लिया,
बोला आस-पास ,
करवा लो दाख़िला,
दूर जाना सुरक्षित नहीं है,
जीवन की कोई गैरंटी नहीं है।
विस्मित सोचती रही,
इसमें मेरी क्या गलती थी,
मैंने किया क्या ऐसा,
जिस से मुझे सजा मिली।

आक्रोश को निगल लिया,
घूँट समझ पी लिया,
दिलासा दिया यहाँ भी,
करूँगी अपने सपने साकार।

पढ़ाई कर, डिग्री लेकर,
चली जॉब करने वो।
माँ-बाप को सब कहने लगे,
बेटी का कमाया खाते हो,
तुम्हें धिक्कार हो।
तब भी वो ना समझी,
बेटी के कमाने में
क्या है गड़बड़ी?

ऊधर ऑफ़िस में भी,
उसे वैसी ही अनगिनत नज़रें मिली,
भूखी, आतुर, व्याकुल करती नज़रें,
जिन्हें अब वो अच्छे से
पहचान गई थी,
पर आज भी उन से बचना
नहीं सीख सकी थी,
आज भी उन नज़रों से
अशांत हो जाती थी,
मन बेचैन हो जाता था।

एक दिन सोचा लड़ूँ,
फोड़ दूँ उन नज़रों को,
जो ताकते है हर जगह।
एक, दो, दस, पंद्रह को फोड़ा भी,
पर कितनों को फोड़ती,
हर तरफ़ दिखी उसे,
नज़रें वैसी सी,
भूखी, लालची, ख़राब, बेकार।
हर जगह नोंचने को आतुर,
बेचारी कितनों से लड़ पाती,
हार थक घुटने तेक दिए,
छोड़ दी ये लड़ाई,
भूल गई थी पायाल की झंकार,
रुन झुन रुन झुन का राग।

किसी तरह डर सहम कर,
बीताया अपना जीवन,
मृत्यु शैय्या पर उसे सुनाई दिया बस,
रुन झुन रुन झुन करती
पायल की झंकार,
और दिखाई दिए नज़रें,
वहीं भूखी, लालची, ख़राब, बेकार।

92 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from कविता झा ‘गीत’
View all
You may also like:
ईमेल आपके मस्तिष्क की लिंक है और उस मोबाइल की हिस्ट्री आपके
ईमेल आपके मस्तिष्क की लिंक है और उस मोबाइल की हिस्ट्री आपके
Rj Anand Prajapati
" कोशिश "
Dr. Kishan tandon kranti
मैं घमंडी नहीं हूँ
मैं घमंडी नहीं हूँ
Dr. Man Mohan Krishna
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें
Virendra kumar
दिल से
दिल से
DR ARUN KUMAR SHASTRI
रामायण सार 👏
रामायण सार 👏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
वो इश्क जो कभी किसी ने न किया होगा
वो इश्क जो कभी किसी ने न किया होगा
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी "
यूँ तो इस पूरी क़ायनात मे यकीनन माँ जैसा कोई किरदार नहीं हो
यूँ तो इस पूरी क़ायनात मे यकीनन माँ जैसा कोई किरदार नहीं हो
पूर्वार्थ
🙅आजकल🙅
🙅आजकल🙅
*प्रणय*
मोहब्बत में कब तक रुलाते रहेंगे।
मोहब्बत में कब तक रुलाते रहेंगे।
Phool gufran
पाँच मिनट - कहानी
पाँच मिनट - कहानी
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
Active रहने के बावजूद यदि कोई पत्र का जवाब नहीं देता तो वह म
Active रहने के बावजूद यदि कोई पत्र का जवाब नहीं देता तो वह म
DrLakshman Jha Parimal
मेरा दामन भी तार- तार रहा
मेरा दामन भी तार- तार रहा
Dr fauzia Naseem shad
एक दिया बहुत है जलने के लिए
एक दिया बहुत है जलने के लिए
Sonam Puneet Dubey
हस्ती
हस्ती
Shyam Sundar Subramanian
आज़ादी की शर्त
आज़ादी की शर्त
Dr. Rajeev Jain
*बीमारी जो आई है, यह थोड़े दिन की बातें हैं (हिंदी गजल)*
*बीमारी जो आई है, यह थोड़े दिन की बातें हैं (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
छोड़कर जाने वाले क्या जाने,
छोड़कर जाने वाले क्या जाने,
शेखर सिंह
*मौन की चुभन*
*मौन की चुभन*
Krishna Manshi
उम्रें गुज़र गयी है।
उम्रें गुज़र गयी है।
Taj Mohammad
आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Lokesh Sharma
King88 là một cổng game bài đổi thưởng uy tín, mang đến cho
King88 là một cổng game bài đổi thưởng uy tín, mang đến cho
nhacai king88
दीपक सरल के मुक्तक
दीपक सरल के मुक्तक
कवि दीपक बवेजा
इम्तिहान
इम्तिहान
Saraswati Bajpai
आसमाँ के परिंदे
आसमाँ के परिंदे
VINOD CHAUHAN
गणतंत्र
गणतंत्र
लक्ष्मी सिंह
प्रेम 💌💌💕♥️
प्रेम 💌💌💕♥️
डॉ० रोहित कौशिक
ग़मों को रोज़ पीना पड़ता है,
ग़मों को रोज़ पीना पड़ता है,
Ajit Kumar "Karn"
किसी को सच्चा प्यार करने में जो लोग अपना सारा जीवन लगा देते
किसी को सच्चा प्यार करने में जो लोग अपना सारा जीवन लगा देते
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
वैनिटी बैग
वैनिटी बैग
Awadhesh Singh
Loading...