*धूम मची है दुनिया-भर में, जन्मभूमि श्री राम की (गीत)*
धूम मची है दुनिया-भर में, जन्मभूमि श्री राम की (गीत)
________________________
धूम मची है दुनिया-भर में, जन्मभूमि श्री राम की
1)
युगों-युगों से नगर अयोध्या, परम तीर्थ कहलाया
दर्शन को जो गया वही तर, वैतरणी को पाया
श्रद्धा से जय बोल रहे जन, तीर्थ अयोध्या धाम की
2)
यहीं लिया था रामलला ने, जन्म और मुस्काए
दशरथ के ऑंगन में खेले, वन को चरण बढ़ाए
कण-कण गाथा यहॉं गा रहा, मर्यादा निष्काम की
3)
यहीं राजपद ग्रहण किया था, पुरुषोत्तम भगवान ने
रामराज्य के दृश्य अलौकिक, देखे यहॉं विधान ने
जय जय जय हनुमान सिया की, भरत लक्षमण नाम की
धूम मची है दुनिया-भर में, जन्मभूमि श्री राम की
—————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451