दोहा छंद
दोहा छंद लेखन —
भगवान श्रीराम —
************************************
आज अयोध्या में हुआ, रघुवर का अवतार।
महिमा मायाधीश की, गौरव अपरम्पार।।
शोभा मन को मोहती, निर्मल दिव्य अनूप।
व्यापक ब्रह्म सुरेश वर, कण-कण पावन रूप।।
शुभ दिन आया राम जी, हे मेरे करतार।
नगरी सारी नाचती, राम लला दरबार।।
प्राण प्रतिष्ठा आपकी, आज सजा दरबार।
सिया संग में सोहती, दर्शन दो सरकार।।
मंगल घर सब शोभते, राम तिलक है भाल।
मात कुसल्या बाँटती, भरें मिठाई थाल।।
मात-पिता के लाड़ले, भ्राता के तुम प्राण।
कोटि-कोटि कर वंदना, सकंट से दो त्राण।।
जल-थल अंबर सब करें, रघुनंदन गुणगान।
आज धरा भी झूमती, धन्य भाग भगवान।।
मंदिर बनता आपका, गूँजा जग में नाम।
तीन लोक में पावना, बना अयोध्या धाम।।
दिव्य तीर्थ की भावना, भारत बढ़ती शान।
सरयू लहरें नाचती, भक्त करें नित स्नान।।
सिया राम की वंदना, करती जग कल्याण।
पल-पल तेरा ध्यान है, बसें आपमें प्राण।।
✍️ सीमा गर्ग मंजरी
मौलिक सृजन
मेरठ कैंट उत्तर प्रदेश।