देर
तू लौट आना मेरे जाने से पहले
देख कहीं देर ना हो जाए
चला गया तो फिर मिल ना सकूंगा
देख कहीं देर ना हो जाये
इकठ्ठा हो रहे हैं यहां मेरे चाहने वाले
वो भी आ चुके हैं अर्थी सजाने वाले
तू भी आ जाना कंधा देने की खातिर
देख कहीं देर ना हो जाये
अब तो शुरू हो चुकी है सवारी मेरी
देखो यही तो है अंतिम सवारी मेरी
अभी आ ना सको तो आना चिता से पहले
देख कहीं देर ना हो जाये
ढूंढते रह जाओगे मुझे चिता की राख में
हाथ ना आऊंगा फिर हो जाऊंगा खाक मैं
हाथ ना मलना आंसू ना बहाना फिर तुम
देख कहीं देर ना हो जाये
वीर कुमार जैन
01 अगस्त 2021