दीपावली त्यौहार
वह मंगल दीप दीपावली है
दीपों से जगमग थाली है
लहर रोशनी की फैली हुई है
दिल में खुशियां की बहार है
लक्ष्मी के आगमन का समय है
और सभी घरों में तैयारियाँ है
दीयों का चमकता सौंदर्य है
गली में पटाखों की बरसात है
खुशहाली का संगीत है
सजावट से सजी हर दीवार है
गगन में उठी ऊंची पुकार है
मिठास से भरी सबकी जुबां है
मंदिर मंदिर में उजियारा है
श्रद्धा विश्वास की आरती है
होठों पर सबके मुस्कान है
आत्मा आनंद से भरी हुई है
प्रकाशमय आज सारा देश है
दीपावली त्यौहार की धूम है।
– सुमन मीना (अदिति)