दिल से पूछो
दिल से पूछो,कहाँ उसने ठोकर खायी,
संभल संभल कर चलना ।
दिल से पूछो,कहाँ उसने गलती की,
संभल कर समझना।
दिल से पूछो,कहाँ उसने झूठ कहा,
सच को सच में अपनाना।
दिल से पूछो,
कब खुद को अकेला महसूस किया,
खुद में खुद को रूबरू कराना।
दिल से पूछो,कब नजरें झुकानी पड़ी,
दुबारा वो न करना।
दिल से पूछो,कब जज़्बात से बेकाबू हुए,
कुछ पल साँसों पे ठहरना।
दिल से पूछो,कब उसे मृत्यु लेने आयी,
उस वक्त जीवन का हो लेना।
दिल से पूछो,कब उसे तूफानों ने डराया,
साहस से तब लड़ जाना।
दिल से पूछो,कब उसने मोहब्बत की,
आखिरी तक निभा जाना।
पूनम कुमारी(आगाज ए दिल)