दामन में लेकर के खुशियां दौड़ा दौड़ा आया बसंत !
दामन में लेकर के खुशियां दौड़ा दौड़ा आया बसंत !
जाड़े ने शीतलता त्यागी गर्मी ने पाओं पसार दिया
दोनों ही आकर गले मिले दोनों ने प्रेम प्रसार किया
इन दोनों का ब्योहार देख मानव ने यही विचार किया
इनके प्रेम का इस जग में क्या सुंदर उदाहरण ज्वलंत
दामन में लेकर के खुशियां दौड़ा दौड़ा आया बसंत !
मानव को प्रेम सिखाने को दौड़ा दौड़ा आया बसंत
बच्चों को रंग खिलाने को होली लेकर आया बसंत
गली गली में खेतों में बिखरा मालूम होता बसंत
होली के सुंदर रंगों में कितना प्यारा लगता बसंत
दामन में लेकर के खुशियां दौड़ा दौड़ा आया बसंत !