तैयार रहें हर हाल में रहने
तैयार रहें हर हाल में रहने
समय का पहिया यही सिखाता है
परिवर्तन है नियम सृष्टि का
नित् नूतन परिवेश बनाता है
अटल नियम है परिवर्तन का
सब समय के साथ बदलता है
भूत हो जाता है वर्तमान
जब भविष्य आ जाता है
सिखलाता रहता है अतीत
नवाचार आ जाता है
नवाचार भी साथ समय के
अपना इतिहास बनाता है
तैयार रहें हर हाल में सुरेश
समय का पहिया यही सिखाता है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी