तेरी मेरी यारी
विषय – तेरी यारी सबसे प्यारी
कहते हैं जीवन में रिश्तों का होना जरूरी है
ये रिश्ते नाते जीवन को सरल बनाते है
तकलीफों में साथ खड़े होते है और अपना होने का अहसास दिलाते है।
लेकिन ना जाने क्यों मुझे ये अहसास अभी तक हुआ नही
रिश्तेदार तो बहुत मिले पर किसी ने मेरे विश्वास को छुआ नहीं
अहसास तो दिलाया लेकिन स्वार्थ का
किसी ने भी अपनापन जताया नहीं
वो है हर मुश्किल में साथ कभी आकर बताया नहीं
लेकिन दोस्ती में शामिल कुछ अपने हैं
जिनको पाने के लिए लोग लेते सपने है
हर किसी को ये खास अहसास होता नहीं
और जिसको मिल जाए दोस्ती वो कभी रोता नहीं
मेरे भी जीवन में दोस्ती के बागान खिले हुए है
और मुझे हीरे से दोस्त मिले हुए हैं
जैसे हीरे की चमक बहुत निराली है
वैसे ही मेरे दोस्त तेरी दोस्ती सबसे प्यारी है
मेरे दोस्त मेरी आवाज़ से पहचान लेते हैं
आज खुश हूं या दुखी ये भांप लेते है
अंदाजा लगा लेते है चेहरे को पढ़े बिना
और मुझे वो आकर संभाल लेते है
मुझे मेरे लिए लगता नहीं कि मैंने उनके जैसी दोस्ती निभाई है
लेकिन मेरे दोस्तों ने तो मेरे जीवन में अहम भूमिका निभाई है
धन्यवाद मेरे भगवान का जो उन्होंने मुझे अनमोल रत्न दिए है
मेरे दोस्तों ने तो जैसे मुझे खुश रखने का वादे किए है
मेरे दोस्तों की हर छवि सबसे निराली है
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती मुझे सबसे ज्यादा प्यारी है
ऐ दोस्त मुझे तेरी दोस्ती सबसे ज्यादा प्यारी है।
रेखा खिंची ✍️✍️