तेरा साथ है कितना प्यारा
तेरा साथ है कितना प्यारा
तू है प्रिये मीत हमारा
दुख सुख का तू साथी मेरा
मिलन की तुझसे आस तेरा
ना है चाहत ना है चाहतें
बिन तेरे ना है राहतें
उदासी और एकाकी है जीवन
जिंदगी है अब तेरे वास्ते
कल्पनाओ के स्वप्न सजिले
तुझ संग है जिंदगी के मेले
इंद्रधनुषी सा जीवन है
तुझ संग है जिंदगी स्वप्निले
ममता रानी