#तेरा इंतज़ार है
✍
प्रस्तुत गीत १७-९-१९७३ को लिखा गया था ; आपके मन को छुए तो मन से आशीष दें।
★ #तेरा इंतज़ार है ★
ग़म के सहराओं में
मौत की छाँओं में
बस यूँ ज़िन्दा हैं हम
ज़िन्दगी ख़ुद हमसे शर्मसार है
तेरा इंतज़ार है
तेरा इंतज़ार है . . . . .
रात रो – रो गुज़र जाए जाने – जहाँ
बज़्म तारों की वीरान तेरे बिना
सांस नश्तर – सी है
निगाह बेकरार है
तेरा इंतज़ार है
तेरा इंतज़ार है . . . . .
हवाएं ख़ामोश गुज़रती हैं इस ओर से
फिज़ाएं सर्द हैं अब तक ज़ुल्म – ज़ोर से
बहार है गुमशुदा ओ जाने – बहार
हर गुल ख़ार है
तेरा इंतज़ार है
तेरा इंतज़ार है . . . . .
तोड़ दे – तोड़ दे आज रस्मो – रिवाज़
सिसकता है कब से ज़िन्दगानी का साज़
छेड़ दे – छेड़ दे नग़मा – ए – वफ़ा
चश्म तर हैं तमन्ना बेज़ार है
तेरा इंतज़ार है
तेरा इंतज़ार है . . . . .
आ जा अब तो कि थक गए हैं कदम
वक्त है मुख़्तसिर और निकलने को दम
हम हैं और तन्हाइयाँ
राह दुश्वार है
तेरा इंतज़ार है
तेरा इंतज़ार है . . . . . !
#वेदप्रकाश लाम्बा
यमुनानगर (हरियाणा)
९४६६०-१७३१२