डॉ भीमराव अम्बेडकर
कर दिया आपने उद्धार इंसान का
क्या -क्या लिखूं ऐसे बाबा महान का
अपने मां बाप की चौदहवीं संतान थे
महार जाति उछूत शब्द से परेशान थे
पिताजी का नाम रामजी सकपाल था
सामाजिक,आर्थिक भेदभाव का हाल था
शिक्षा पर जोर दिया अपनी संतान का
क्या -क्या लिखूं ऐसे बाबा महान का
पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बावजूद
भेदभाव से व्यथित रहते सुनकर अछूत
विश्व विद्यालय के पहले अस्पृश्य बने
सोलह भाषाओं के इकलौते शिष्य बने
महिला पुरुष का दर्जा एक समान का
क्या -क्या लिखूं ऐसे बाबा महान का
अंधविश्वास ,अशिक्षा सामाजिक बुराई है
न्यायपूर्ण आदर्श समाज निर्माण में भलाई है
स्वाधीनता, समानता का समर्थन हो
वर्णव्यवस्था, भेदभाव में परिवर्तन हो
बना डाला नियम कानून संविधान का
क्या -क्या लिखूं ऐसे बाबा महान का।
नूर फातिमा खातून ” नूरी”
जिला- कुशीनगर
उत्तर प्रदेश