Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
9 Jul 2018 · 4 min read

“टूटते एकल परिवार”— एक विकट समस्या

“टूटते एकल परिवार”— एक विकट समस्या

आज मेरा मन बहुत परेशान है ।मैं यह सोचने पर मजबूर हूं कि आज हर तीसरा परिवार सिंगल पैरेंट बनता जा रहा। क्यों?
पहले संयुक्त परिवार का चलन होता था ।बच्चे अपने बड़ों के सानिध्य में महफूज़ होते थे। जाने – अनजाने में वह कितने ही संस्कार ,त्याग- भावना, सामंजस्य करना, बांटना (चाहे वह प्यार हो या अपनी प्रिय वस्तु) रूठना, मनाना, झुकना,और अपना आत्म सम्मान भी बनाए रखते हुए आपस में मेल जोल से रहना और उसे बनाए रखना। एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करना आदि। यह सब ऐसी बातें हैं जो बच्चा सिर्फ परिवार में ही सीख सकता है एवं समाज में इन सब बातों का निर्वहन उसे आजीवन करना है। जब परिवार ही नहीं होगा तो न वो किसी से झगड़ा करेगा? ना बांटना सीखेगा ? ना प्यार से, प्यार में झुकना सीखेगा ,ना सामंजस्य Adjustment ही सीख पाएगा क्योंकि वह यह सब किसके साथ करे? कौन है उसका साथी? यह सब निर्जीव खिलौने, मोबाइल, TV या फिर डे केयर Day Care जहाँ वो रहता है ? वहां चाहकर भी इन बातों का, इन भावनाओं का उपस्थित होना नामुमकिन है,day care क्योंकि एक व्यवसायिक कार्य है। जहां बात व्यसाय की हो जाती है वहां भावनाएं नदारद हो जाती हैं।

अब हम बात करते हैं न्यूक्लियर फैमिली की।कुछ समय पहले इसका चलन हुआ क्योंकि यह सब समय की मांग थी ।अपने परिवार से दूर, माता-पिता या बच्चों को शहर में आजीविका और पढ़ाई हेतु रहना ही पड़ता है। परंतु अब कुछ समय से तो यह चलन होता जा रहा है कि परिवार में केवल एक ही बच्चा है तो भी माता-पिता में अलगाव हो रहे हैं, तलाक हो रहे हैं , और बच्चा अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा है, चाहे वह मासी हो, बुआ हो या दादी नानी हो। उसे माता- पिता दोनों का साथ नहीं मिल पा रहा। क्यों?

यहां पर यह बात मुझे बहुत दु:ख देती है, क्या कुसूर है उस बच्चे का? जिसकी सजा उसे अकेले रहने पर मजबूर कर रही है?

एक मां होने के नाते मैं उस बच्चे की भावनाओं को दिल से महसूस कर सकती हूं। उस पर क्या बीत रही होगी, और सच पूछो तो इन्हीं भावनाओं ने ही मुझे इस मुद्दे पर कुछ लिखने पर मजबूर किया है ।
मैं भी एक औरत हूं , एक गृहणी हूँ, एक माँ भी हूँ ।आज मैं एक सवाल आज की नारी से करना चाहती हूं कि क्यों वे अपने परिवार को बचाकर नहीं रख पा रही हैं? मैं यह भी जानती हूं कि सबकी पारिवारिक स्थिति एक जैसी नहीं होती और ना सारा कुसूर पुरुष जाति का है और ना ही पूरा कुसूर स्त्री जाति का। परंतु घर तो नारी को ही बनाना है ना, और नारी जाति को प्रकृति ने पुरूष से 4 गुणा अधिक सहन शक्ति प्रदान की है । लज्जा नारी का ही आभूषण है, मां बनने का सौभाग्य भी नारी को ही प्राप्त है ।फिर क्यों हम पुरुषों से मुक़ाबला करें?हम तो उन से श्रेष्ठ हैं ,और रही बात अपने आपको साबित करने की, तो वह तो हम कई बार कर चुकी हैं, तो फिर टकराव क्यों? क्यों एक खुशहाल परिवार को तोड़ा जा रहा है?

कारण चाहे जो भी हो परंतु क्या हम अपने बच्चों के लिए, अपने अहं का , अपने स्वार्थ का, थोड़ा सा त्याग नहीं कर सकते? अपने बच्चों के भविष्य के लिए थोड़ा सा झुक नहीं सकते? यह बात मैं दोनों के( स्त्री- पुरूष) परिप्रेक्ष्य में कहना चाह रही हूं कि अपने टकराव को छोड़कर, अपने बच्चों के लिए अपनी गृहस्थी को बचाकर रखने का भरसक प्रयास करें ।
भारत में नहीं है सिंगल पैरेंट (single Parent) का चलन ( कंसेप्ट concept )और अगर सिंगल पैरेंट ही बच्चों के लिए पर्याप्त होता ईश्वर स्त्री और पुरूष दोनो की रचना नही करते। विवाह जैसे पवित्र बंधन का चलन नहीं होता ।इसलिए बच्चों के लिए माता-पिता दोनों ही बराबर आवश्यकता लिए हुए हैं।
अतः मेरा निवेदन है कि आप अपनी बेटियों को,(बच्चों) परिवार की अहमियत समझाएं,अपनी उन्नति के साथ – साथ, अपनी मर्यादाएं, अपनी सीमाएं भी बताएं क्योंकि एक भारतीय नारी अपनी नारी सुलभ नार्यत्व के साथ ही अधिक आकर्षक लगती है। चंचलता ,शालीनता ,त्याग , धैर्य ,जोड़ना सहनशीलता आदि गुणों का होना अच्छा है जो हमारी भारतीयता की पहचान है। इसलिए समाज में अपने स्थान को प्राप्त करने के साथ-साथ अपने परिवार को बचाए रखने की जिम्मेदारी निभानी है नारी को ,जिसमें पुरुष को भी उसका साथ देना होगा, ताकि भविष्य में हमारे बच्चों का बचपन खुशहाल हो। वह अपने घर का राजा बने ना कि किसी के घर पर “बेचारा”

यह बहुत बड़ी बात है। आप इस स्थिति को महसूस करके देखिए । ऐसे बच्चों के जीवन में एक खालीपन रह जाता है जो किसी भी चीज से भरा नहीं जा सकता ।बच्चे अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त नहीं पाते हैं , पर वो अंदर ही अंदर सब समझते हैं।किसी और के घर में रहते हुए बाल सुलभ चंचलता, वो ज़िद, वो लाड, वो अपनापन , वो हक, धीरे – धीरे सब खत्म हो जाता है, रह जाती है तो सिर्फ( “हाँ जी” ) “आज्ञा” जिसका कि उसका पालन करना ही पड़ता है ।

और यदि वह माता या पिता , दोनों में से किसी एक के साथ भी रहता है तो भी कभी न भरने वाला एकाकीपन उसके जीवन में घर कर लेता है और समय के साथ-साथ यदि उसके माता या पिता को किसी दूसरे जीवन साथी की जरूरत महसूस होती है और वह ऐसा कर ही लेते हैं तो इसके बाद की स्थिति का अंदाजा आप स्वयं ही लगा सकते हैं।

इसलिए अपने बच्चों पर यह परिस्थिति ना आने दें। अपने परिवार को बचाएं, अपने बच्चों के बचपन को बचाएं, उनके भविष्य को बचाएं।

थोड़ा सा झुक जाएं थोड़ा सा समझ से थोड़ा सा तालमेल बैठाने का प्रयास करें ।
यदि मैं एक बच्चे का बचपन भी बचा पाई तो मैं यह समझूंगी कि मेरा लेखन सफल रहा।

धन्यवाद।

लेखिका
डॉ विदुषी शर्मा

Language: Hindi
Tag: लेख
2 Likes · 494 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
Poem
Poem
Prithwiraj kamila
वो दिखाते हैं पथ यात्रा
वो दिखाते हैं पथ यात्रा
प्रकाश
पता ना था के दीवान पे दर्ज़ - जज़बातों  के नाम भी होते हैं 
पता ना था के दीवान पे दर्ज़ - जज़बातों  के नाम भी होते हैं 
Atul "Krishn"
बलिदानियों की ज्योति पर जाकर चढ़ाऊँ फूल मैं।
बलिदानियों की ज्योति पर जाकर चढ़ाऊँ फूल मैं।
जगदीश शर्मा सहज
हमारी मंजिल को एक अच्छा सा ख्वाब देंगे हम!
हमारी मंजिल को एक अच्छा सा ख्वाब देंगे हम!
Diwakar Mahto
कैसा कोलाहल यह जारी है....?
कैसा कोलाहल यह जारी है....?
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
*चुनावी कुंडलिया*
*चुनावी कुंडलिया*
Ravi Prakash
शांति चाहिये...? पर वो
शांति चाहिये...? पर वो "READY MADE" नहीं मिलती "बनानी" पड़ती
पूर्वार्थ
"जोड़-घटाव"
Dr. Kishan tandon kranti
"Multi Personality Disorder"
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
लग़ज़िशें दिल ये कर नहीं सकता,
लग़ज़िशें दिल ये कर नहीं सकता,
Dr fauzia Naseem shad
"ओट पर्दे की"
Ekta chitrangini
अकेलापन
अकेलापन
Shashi Mahajan
खूब तमाशा हो रहा,
खूब तमाशा हो रहा,
sushil sarna
🌸*पगडंडी *🌸
🌸*पगडंडी *🌸
Mahima shukla
संत रविदास!
संत रविदास!
Bodhisatva kastooriya
1🌹सतत - सृजन🌹
1🌹सतत - सृजन🌹
Dr .Shweta sood 'Madhu'
यूं तो मेरे जीवन में हंसी रंग बहुत हैं
यूं तो मेरे जीवन में हंसी रंग बहुत हैं
हरवंश हृदय
जीने का एक अच्छा सा जज़्बा मिला मुझे
जीने का एक अच्छा सा जज़्बा मिला मुझे
अंसार एटवी
संघर्ष हमारा जीतेगा,
संघर्ष हमारा जीतेगा,
Shweta Soni
बाबर के वंशज
बाबर के वंशज
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
सच तो यही हैं।
सच तो यही हैं।
Neeraj Agarwal
कुछ करो तो बुरा,कुछ ना करो तो बुरा
कुछ करो तो बुरा,कुछ ना करो तो बुरा
Ranjeet kumar patre
थप्पड़ एक किसान का खाकर
थप्पड़ एक किसान का खाकर
Dhirendra Singh
जिनकी बातों मे दम हुआ करता है
जिनकी बातों मे दम हुआ करता है
शेखर सिंह
..
..
*प्रणय*
जीवन के अंतिम दिनों में गौतम बुद्ध
जीवन के अंतिम दिनों में गौतम बुद्ध
कवि रमेशराज
सफलता की फसल सींचने को
सफलता की फसल सींचने को
Sunil Maheshwari
*खुशियों की सौगात*
*खुशियों की सौगात*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
मिलते हैं...
मिलते हैं...
ओंकार मिश्र
Loading...