ज्ञान की अलख
अज्ञान के अंधकार को भगाने को
ज्ञान की अलख घर घर जगाने को
निकल पड़ी हूँ मैं लेकर अटल इरादा
कुछ लोग खूब आलोचना करेंगे मेरी
कुछ लोग बहुत सराहना करेंगे मेरी
शुरुआत में साथ नहीं देंगे लोग ज्यादा
ये डगर है जोखिम भरी मुझे पता है
लोग रचेंगे साजिश गहरी मुझे पता है
पर मंजिल पर पहुँचना है पार करके बाधा
अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जाना है
हर हाल में लोगों को जागरूक बनाना है
किया है मैंने अपने आप से ये वादा
वक़्त को अपने साँचे में ढ़ालना चाहती हूँ
ज्ञान को अपने आँगन में पालना चाहती हूँ
व्यर्थ की सोच में खो दिया जीवन आधा
सच करके दिखाना है साक्षर भारत का सपना
दीये की तरह जला देना है अब जीवन अपना
दुनिया गायेगी “सुलक्षणा” तेरी अमर गाथा