जीवन जिंदा है…
जीवन जिंदा है…
जोश है, उमंग हैं चाहत है कई जिज्ञासा अनंत मुस्कान है नई मीठे सपने देखने की लालशा खत्म नहीं हुई जीने की चाहत है जबतब जीवन जिंदा है तब तक।
प्यार है, मस्ती है, नहीं चेहरे पर उदासी तोड़कर दुख की जंजीरें, खींच आशा की लकीरें बुरे पलों को दूर भूगाकर सपने सजाओगे जबतक जीवन जिंदा है तब तक ।
दुनिया केवल बंधन है मुक्त रहो उन्मुक्त रहो हर दिन है नया अवसर जोश से तुम युक्त रहो चाहे कितनी हो, कठिनाई हौशले बुलंद रखोगे जबक जीवन जिंदा है तब तक।
असफलता से निराश न हो, स्वयं पर विश्वास रखो अपनी ओर से तुम अपना प्रयास लगातार रखो कर्म के पथ पर चलोगे निस्वार्थ जबतक जीवन जिंदा है तब तक ।।