जीन्स वीन्स भी पहनो
लड़के छुट्टे पर लड़की पर पहरा लगता है
आधी खिड़की पर ही क्यों ये परदा लगता है
लाख जुबाँ हो मीठी लेकिन सच की है तासीर यही
तुम कह दो या हम कह दें ये कड़वा लगता है
बिन बोले ही हो जाते अल्फाज नुमाया चेहरे पर
चुप रहना भी कह देने का लहजा लगता है
रीति-रिवाजों के टुकड़ों को फेंको तो कुछ हलचल हो
दुनियावी तालाब का पानी ठहरा ठहरा लगता है
क्या मजबूरी है जो हरदम साड़ी में ही दिखते हो
जीन्स वीन्स भी पहनो तुम पर अच्छा लगता है
पीठ के पीछे पागल तुमको कहते हैं दुनिया वाले
क्या संजय से कोई तुम्हारा रिश्ता लगता है