जिंदगी एक पहेली
जिंदगी एक पहेली हैं।
हर पल नयी नवेली है।
एक पल में रूठे हमसे
दूजे पल पक्की सहेली है
हर रंग भरा इसमें रब ने
मेहंदी लगी हथेली है।
ठोकरों से समझाए ये
ये तो बड़ी अलबेली है।
प्यार करो इस जीवन से
महकती चम्पा चमेली है।
साथ तेरा ये हर पल दे
वैसे ये भी बड़ी अकेली है।
जीओ जी भर के इसे
रब की दी अठखेली है।
सुरिंदर कौर