जल है तो भविष्य उज्जवल है
जल है तो भविष्य उज्जवल है
***********************
जल है तो भविष्य उज्जवल है,
जल नहीं तो केवल कल कल है।
कल के लिए जब जल बचाओगे,
तभी तुम अपना भविष्य बचाओगे।।
जल ही तो केवल जीवो का जीवन है,
वरना जल बिन जीवन का मरण है।
अगर विश्व में जल कल नहीं होगा,
भविष्य निश्चित अंधकार में होगा।।
अब तो जल के लिए विश्व युद्ध होगा,
जल बिन अणु बम भी बेकार होगा।
पांच तत्वों से बना है ये जीवन बना ,
इन्हीं पांच तत्वों में ये विलीन होगा।।
जल जब ये विश्व मे प्रदूषित होगा,
जन जीवन विश्व मे प्रदूषित होगा।
फैलेगी विश्व में अनेकों बीमारियां,
तब विश्व का कैसे कल्याण होगा।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम