जब से दिल संकरे होने लगे हैं
जब से दिल संकरे होने लगे हैं
फ़ासले भी बड़े होने लगे हैं
हम सम्हल कर हुए हैं पहले जैसे
वो बदल कर नए होने लगे हैं
दिमाग़ तो चढ़े हैं आसमा पर
पैर धरती पे गुम होने लगे हैं
अब वो कम बैठता है दोस्तों में
उसके बच्चे बड़े होने लगे हैं
जंगलों में न छाया है न पानी
जानवर बेबडे होने लगे हैं
हुनर लहरों से लड़ने का कहाँ अब
सभी एक लहर के होने लगे हैं
ये बाज़ारीकरण का बोल बाला
लोग भी इश्तिहार होने लगे हैं
जब से ख़ुदगर्ज़ ने दिल बंद किया
दुआओ पर असर होने लगे हैं
रोशनी बुझते चरागों की बढ़ाओ यारों
हमारे साये भी हमसे बड़े होने लगे हैं
कंचन