“चुम्बन”
सारे ब्रह्माण्ड में
हर देश, हर काल में
एक महान खोज है
चुम्बन की कला
रुपये लगते ना पैसे
हृदय हो एकला।
चुम्बन एक नमूना है
इस धरती में
सबसे प्यारी
महान स्थापना का
अपनत्व का
और अपनापन होने का।
चुम्बन एक मापक है
हर दौर में
भीतर के आदमी के जीने का
या फिर मर जाने का
यह नापता भी है
प्यार की गहराई को
इच्छाओं की आशनाई को।
चुम्बन एक जरूरत है
आहार की तरह
कि सारा आसमान
प्यार से भर जाए,
इसकी ऊष्मा-ऊर्जा से
एक महाकाव्य
प्रेम का रच जाए।
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति
भारत भूषण सम्मान प्राप्त 2022-23