चिराग आया
#दिनांक:-7/7/2024
#शीर्षक:-चिराग आया
जन्म उत्सव आपका आया ,
घर पर पूजा आपको भाया।
मेरी भी उम्र लग जाए आपको,
मेरी खुशियो की सौगात लाया।
आप मेरी शान और पहचान बनो,
यशवान धनवान आप महान बनो।
जीवन जीवंत -अनुकरणीय रहे,
देश के यशस्वी वीर जवान बनो।
तुम जो आये घर का चिराग आया
परिवार में खुशी उल्लास लौट आया
तुम जियो हजार वर्ष प्रार्थना है प्रभु से,
2024 तीसरा जन्म दिन लाया।
(स्वरचित)
प्रतिभा पाण्डेय “प्रति”
चेन्नई