आंधियो हवाओ का रुख
चााहत का किसी दिल में अभी किला नहीं है
एक लड़की ही है कोई अभी इला नहीं है
“““““““““““““““““““““““`
आंधियो हवाओ का रुख और तेज करो
मेरे हौसलो का शजर अभी गिरा नहीं है
“““““““““““““““““““““““`
जिसपे हो दिल जान ईमान सभी कुर्बान
ऐसा हुकूमत में रहनुमा अभी मिला नही है
““““““““““““““““““““““““
अखलाख।। के कातिल को डालते हो तिरंगे में
मत सोच भारत को तुझसे अभी गिला नहीं है
“““““““““““““““““““““““““`
जहा ना हो चोर गुंडे माफिया बलात्कारी
मुल्क में पाक साफ तो अभी जिला नहीं है
““““““““““““““““““““““““`
टीपू तूने ही की जंगे ऐ आज़ादी की शुरवात
मगर तेरी क़ुरबानी का कोई अभी सीला नही है
“““““““““““““““““““““““““`
नबी ने टांग दिया था दो टुकड़ो के बाद चाँद
वो वक़्त से अब तक चाँद भी अभी हिला नहीं है
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””