गोवर्धन
✒️?जीवन की पाठशाला ?️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दिवाली के अगले दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन गोवर्धन और अन्नकूट का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन गाय, बैल, बछड़े और घर के पालतू पशुओं की पूजा की जाती है…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन श्री कृष्ण ने मथुरावासियों की रक्षा की थी….,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की श्री कृष्ण ने उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठा कर सभी गोकुलवासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाया था. इस दिन मथुरा में गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने की परंपरा भी है.
आखिर में एक ही बात समझ आई की गोवर्धन के दिन लोग घरों में गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर उनकी पूजा करते हैं. इतना ही नहीं, इस दिन नई फसल के अनाज से भी पूजा का विधान है, जिसे अन्नकूट कहा जाता है.
गोवर्धन पूजा मंत्र:-
गोवर्धन धराधार गोकुल त्राणकारक।
विष्णुबाहु कृतोच्छ्राय गवां कोटिप्रभो भव।।
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान