गीता सार
कृष्ण वअर्जुन संवाद,महाभारत विवाद,
कर्म पथ हो स्वीकार,गीता सार जानिए ।
मत कर अभिमान,निश्चित ईश विधान,
प्रतिभा है उपहार,गीता सार जानिए ।
आत्मा तो होती अमर,देह नाश ही समर,
देह मोह छोड़ अब,गीता सार जानिए ।
कोई नहीं है अपना,जगत मात्र सपना,
सबका ठिकाना कृष्ण, गीता सार जानिए ।
अपना पराया माया,साथ नहीं देती काया,
ईश्वर का अंश जीव, गीता सार जानिए ।
कौन किसका है खास, प्रभु से रखना आस,
माया भ्रम फँसा जीव,गीता सार जानिए ।
जीवन जीने की कला,जो जाने उसका भला,
जीवन का उद्धार ही,गीता सार जानिए ।
पशु और मानव में ,अंतर हो जीवन में,
खान पान अलग सा,गीता सार जानिए ।
राजेश कौरव सुमित्र