ग़ज़ल
एक मुद्दत से नहीं सोया हूँ घर में यारो
ज़िन्दगी बीत गई सिर्फ़ सफ़र में यारो
सारी दुनिया को इनायत से नवाज़ा है मगर
एक बस मैं ही नहीं उसकी नज़र में यारो
पेट की आग से जलता है लहू भूखे का
दीप जलते नहीं इस आग से घर मे यारो
केमिकल रिश्तों के पेड़ों में भी जब लगने लगे
तब से लज़्ज़त न रहा अब के समर में यारो
चाहे जितनी भी मरासिम की हो गहराई मगर
अब वो सच्चाई नहीं मिलती बशर में यारो
जिसने माँ बाप को छोड़ा है अनाथालय में
डूबती उसकी ही कश्ती है भँवर में यारो
जाने कब मौत का फ़रमान यहाँ मिल जाये
ध्यान से चलना है प्रीतम को सफ़र में यारो
प्रीतम श्रावस्तवी