गर्भ में पल रही एक बेटी की गुहार
गीत
कम नहीं तेरे बेटों से बेटी तेरी
नाम ऊँचा तेरा जग में कर जाऊँगी
तू बुलाले अपने चमन में मुझे
तेरा दामन मैं ख़ुशियों से भर जाऊँगी
तेरी परछाईं हूँ तेरी साँसें हूँ मैं
तेरे दिल का ही छोटा सा टुकड़ा हूँ मैं
मैया तू ही बता और समझा मुझे
तेरे हृदय का क्या कोई दुखड़ा हूँ मैं
तू काहे को गुम सुम सी बैठी है माँ
तेरी ख़ातिर मैं जीते जी मर जाऊँगी
तू बुलाले अपने चमन में मुझे
तेरा दामन मैं ख़ुशियों से भर जाऊँगी
कम नहीं तेरे बेटों से बेटी तेरी
नाम ऊँचा तेरा जग में कर जाऊँगी
बोलो बापू क्यूँ मुझसे नाराज़ हैं
जो मैं कर ना सकूँ कौन से काज हैं
क्यूँ चहाते हैं जग में मैं आऊँ नहीं
माँ बताओ मुझे कौन से राज हैं
तेरे बेटों से बेटा मैं बन जाऊँगी
बनके बेटा तेरा मैं भी तर जाऊँगी
तू बुलाले अपने चमन में मुझे
तेरा दामन मैं ख़ुशियों से भर जाऊँगी
कम नहीं तेरे बेटों से बेटी तेरी
नाम ऊँचा तेरा जग में कर जाऊँगी
© डॉ०प्रतिभा ‘माही’
03/02/2019