*”खूबसूरत “*
“खूबसूरत”
सुन सांवरे ,
तेरे नैन बावरे ,
खूबसूरत ,
मतवाले हो जाते ,
झूम रास रचाते।
???❤️????
मोर मुकुट ,
माथे तिलक सोहे ,
मन को मोहे ,
ये तेरी बाँसुरिया ,
सांवली सूरतिया।
❤️???????
नैनों में सजे,
सुहावने सपने ,
प्यारी छबि ,
मन को मोह लिया ,
जियरा छीन लिया।
?❤️??????
जय श्री कृष्णा राधे राधे
शशिकला व्यास✍️