खुशी मनाती आज अयोध्या, रामलला के आने की (हिंदी गजल)
खुशी मनाती आज अयोध्या, रामलला के आने की (हिंदी गजल)
________________________
1)
खुशी मनाती आज अयोध्या, रामलला के आने की
कोटि-कोटि हृदयों में धुन है, राम-नाम गुण गाने की
2)
मनु-शतरूपा के तप से ज्यों, हुआ राम का जन्म सुलभ
दशरथ के ऑंगन में आईं, घड़ियॉं ढोल बजाने की
3)
दर्शन करने रामलला के, सारी दुनिया आतुर है
मंगल सबका राम करेंगे, तैयारी हो जाने की
4)
धरा अयोध्या की शुचि पावन, सबको आज बुलाती है
त्रेता का युग फिर से लौटा, रजनी दीप जलाने की
5)
धन्य-धन्य वह प्राण जिन्होंने, प्राण-प्रतिष्ठा पाई है
नौका को पतवार मिल गई, वैतरणी तर जाने की
———————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451