खुशनसीबी
खुशनसीबी
मैं तो सोज़े चमन का एक अदना सा बाशिंदा हूँ
आईना जानता है बजूद मेरा ओ, मैं जिंदा हूँ ।।
तुम समय देते हो अपना इस गरीब को जो भी
बस इसी बात का कायल मैं परिंदा हूँ ।।
दूरियाँ तो मिट न सकेंगी कभी, जानते हो सब
तेरे मेरे दरमियाँ, इस बात का अफसोस न कर ।।
तू जानता है मुझे नसीब से किस के पास हैं
यही इल्म बा -ख़ुदा बेहद से ज्यादा खास है ।।
तारीख़ से कोई शिकवा कभी करना न चाहिए
जो मिले दिल से उसे अपनाना चाहिए।।
चार दिन की ज़िंदगी है खुश रहा कीजिये
क्यूँ नाहक फजूल बिछुड़ने पर दिल जलाइये ।।
अफ़्सोस वो मिला और फ़िर बिछुड़ गया
सोच सोच ये सब काहे घुलते ही जाइये ।।
मुझसे तो पूँछिये कि मैं क्या क्या हूँ खो चुका
सिपाही हूँ वतन का बस अब वतन चाहिए।।
अल्फ़ाज़ मिरे तेरा दिल दुखा न दें अबोध*
मौका मिले तो मौला, कभी फिर से पुकारिये ।।
मैं तो सोज़े चमन का एक अदना सा बाशिंदा हूँ
आईना जानता है बजूद मेरा ओ, मैं जिंदा हूँ ।।
तुम समय देते हो अपना इस गरीब को जो भी
बस इसी बात का कायल मैं परिंदा हूँ ।।