कुछ सुंदर-सा कूड़ा होगा (बाल कविता)
कुछ सुन्दर-सा कूड़ा होगा( बाल कविता)
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
निर्माता बोला “हीरोइन !
झाड़ू आज लगाना”,
हीरोइन बोली घबराकर
” क्या है मुझे भगाना ?
कभी जन्म में मैंने झाड़ू
पकड़ी नहीं लगाई,
मुझे पता क्या झाडू है
जाती किस तरह घुमाई ?”
निर्माता बोला “चिंता की
बात नहीं घबराओ,
कुछ सुन्दर-सा कूड़ा होगा
उस पर नजर गड़ाओ
झाड़ू लेकर एक अदा
बस तुमको दिखलानी है,
डेढ़ मिनट की झाड़ू पकड़े
सिर्फ परेशानी है”
********************
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451