किरन्दुल
किसी दौर में रियासत रह चुका
मनभावन नगरी किरन्दुल,
समृद्ध इतिहास औ’ विरासत समेटे
सुखद किरन्दुल नगरी।
लौह अयस्क खदानों की वजह से
विश्व भर में विख्यात,
जो पर्यटक देख ले एक बार अगर
वे करते अक्सर याद।
लौह अयस्क अवशेषों पर बना
कदपाल टैलिंग बांध,
सिंचाई और बिजली के हिसाब से
मानो एक हो मांद।
आयरन ओर माइंस की भी जरा
कर लीजिए सैर,
रोमांच और रहस्य से भरा हुआ
है यह कैम्पबैल।
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति
साहित्य और लेखन के लिए
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त
हरफनमौला साहित्य लेखक।