कांटों के जंगल
हम अक्सर ही
पाल लेते हैं
गलतफहमियां दिलों में
बो लेते हैं कांटे
जिस जगह उगाने होते हैं
फूल
इसका नतीजा यह होता है कि
फूलों के उपवन की जगह
कांटों के जंगल उगते हैं जो
एक भी फूल को
अपने बीच
उगने की
रहने की या
पनपने की जगह नहीं देते
कांटों के जंगल जब घने होकर
फैलते जाते हैं तो
चाहे इनमें आग लगाओ या
काटकर इन्हें साफ करने का बीड़ा उठाओ पर
यह जड़ से खत्म फिर कहां हो पाते हैं
फूलों के दिलों को तो यह अपने
पैरों तले रौंदते ही जाते हैं या
उन्हें लहूलुहान कर उम्र भर जख्म पर जख्म दिये
जाते हैं।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001