कहनी है एक बात मुझे,देश के सभी युवाओं से –आर के रस्तोगी
कहनी है एक बात मुझे,देश के सभी युवाओं से |
छीन लो सत्ता की बागडोर,इन भ्रष्ट नेताओ से ||
काले कारनामे ये करते है,देश का हित नहीं सोचते है |
पहले अपनी ये जेबे भरते,फिर रिश्तेदारों की भरते है ||
संसद में ये जाकर,वहाँ भी कुछ करना नहीं चाहते है |
केवल गाली गलोच करके,ये कीचड़ ही उछाला करते है ||
सफेद कुर्ता पजामा पहन कर,काले कारनामे ये करते है |
रिश्वत खा खा करके, ये अपना ही पेट बढाया करते है ||
एक बार जब सत्ता मिल जाती,देश के मालिक बन जाते है |
परिवारवाद को बढ़ावा देकर,बेटे बेटियों को सत्ता में लाते है ||
करोड़ो की संपत्ति इनके पास है,पूछो ये कहाँ से लाये है |
केवल गरीबो का पेट काटकर,ये अथाह संपत्ति बनाये है ||
ये देश के असली गुनाहगार है,देश का भी सौदा करते है |
आंतकवादियो को पनाह देकर,देश की जनता को मरवाते है ||
काला मुहँ करके इनका तुम,इनको गधे पर बिठाओ तुम |
जूते की माला गले में डालकर,सारे शहरो में घुमाओ तुम ||
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम (हरियाणा)
मो 9971006425