कविता
हम आज़ाद हैं
हर साल
15अगस्त के दिन
को यादगार बनाने के लिए
स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए
जलेबियाँ खाने के लिए
बधाइयाँ और शुभकामनाएं
एक दूसरे को देने के लिए
शहीदों पर माल्यार्पण के लिए
स्वतंत्रता सेनानीयों को याद करने के लिए
महापुरुषों के प्रतिमाओं पे फूल चढ़ाने के लिए
राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान गाने के लिए
देश भर में तिरंगा फहराने के लिए
लंबे-लंबे भाषण देने के लिए
आज़ादी की अहमियत बताने के लिए
और फ़िर अगले ही दिन
सब कुछ भूल
जाने के लिए
-अजय प्रसाद